फेसबुक अगले तीन साल में न्यूज इंडस्ट्री पर एक अरब डॉलर यानी सात अरब करोड़ रुपए का निवेश करेगा। खबरों के भुगतान को लेकर ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे विवाद के बाद इस अमेरिकी दिग्गज इंटरनेट मीडिया ने यह घोषणा की है।
फेसबुक ने 24 फरवरी को दावा किया कि वह वर्ष 2008 से अब तक न्यूज इंडस्ट्री में 60 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुका है।
भुगतान को लेकर बातचीत जारी
फेसबुक ने बताया कि भुगतान को लेकर फ्रांस और जर्मनी के मीडिया हाउस से बातचीत की जा रही है। उसने माना कि ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह के समाचारों पर रोक लगाते समय उसके प्लेटफॉर्म पर अनजाने में कुछ अन्य तरह की और सरकारी सामग्री पर भी प्रतिबंध लग गया था, जिन्हें बाद में ठीक कर दिया गया था।
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार का इसलिए है निजीकरण पर जोर!
ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल चुनावः राजनीति में सब कुछ जायज है!
खबरों के भुगतान को लेकर विवाद
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले फेसबुक ने अपने प्लेफॉर्म पर ऑस्ट्रेलियन लोगों के समचार देखने और साझा करने पर रोक लगा दी थी। उसने ऑस्ट्रेलिया की सरकार के उस प्रस्तावित कानून के विरोध मे ये कदम उठाया था, जिसमें खबरों के इस्तेमाल पर ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को भुगतान करने की व्यवस्था की गई थी। यह कड़ा कानून खास तौर पर फेसबुक गूगल को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। हालांकि सरकार अब इसमें परिवर्तन करने पर सहमत हो गई है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ समझौता के बाद 23 फरवरी से अपनी सेवाएं बहाल कर दी हैं।