रूस और चीन से घबराया अमेरिका, जारी की चेतावनी

विश्व में अमेरिका के साथ रूस की अनबन जगजाहिर है, इसमें पिछले कुछ वर्षो में चीन भी शामिल हो गया है।

276

रूस और चीन की जुगलबंदी अमेरिका को परेशान कर रही है। अब अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने अमेरिकी अंतरिक्ष उद्योग को इस आशय की चेतावनी जारी की है कि चीन और रूस उन पर सैटेलाइट हमले कर सकते हैं या फिर उनकी जासूसी कर सकते हैं।

अमेरिका (America) के नेशनल काउंटर इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सेंटर (National Counter Intelligence and Security Centre), (FBI) एफबीआई और यूएस एयर फोर्स (US Air Force) ने एक संयुक्त चेतावनी जारी कर कहा है कि अमेरिका की अंतरिक्ष उद्योग (Space Industry) से जुड़ी कंपनियों पर साइबर अटैक (Cyber Attack) हो सकता है या फिर रणनीतिक निवेश के जरिए संवेदनशील तकनीक हासिल करने की कोशिश हो सकती है। चेतावनी में कहा गया है कि विदेशी खुफिया ताकतें कंपनी की गोपनीय सूचनाएं लीक कर सकती हैं, साथ ही अमेरिका के सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Satelite Communication) , रिमोट सेंसिग (Remote Sensing) और इमेजिंग क्षमताओं (Imaging Capacity) को भी बाधित कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें – द्वारका एक्सप्रेस-वे की सीएजी रिपोर्ट पर गडकरी की चुनौती, आरोप साबित हुए तो सब सजा स्वीकार

बनाएं चेतावनी कार्यक्रम
खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी में कहा है कि अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनियां एक अंदरूनी चेतावनी कार्यक्रम बनाएं, जिससे खुफिया सूचनाएं लीक होने पर रोक लगे, साथ ही विदेशी लोगों के आउटरीच कार्यक्रमों के तहत कंपनियों में आने की अपील को खारिज किया जाए। साथ ही विदेशी सरकारों या उनसे जुड़ी कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम न बनाने की भी सलाह दी गई है। चीन ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया है। अमेरिका में स्थित चीनी दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि उनका देश हमेशा मानवता की भलाई के लिए ही अंतरिक्ष खोज को सीमित रखना चाहता है। चीन ने हैकिंग के आरोपों से इनकार कर दिया। फिलहाल रूस की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.