Garib Kalyan Maha Abhiyan: मप्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड लॉन्च करेंगे गृहमंत्री

अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान (2003-2023) 20 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड लॉन्च करेंगे। वे केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में आए बदलाव के आंकडे़ भी रिपोर्ट में रखेंगे।

230

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान (2003-2023) 20 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड लॉन्च करेंगे। वे केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में आए बदलाव के आंकडे़ भी रिपोर्ट में रखेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि शाह वायुसेना के विमान से दोपहर 12:05 बजे राजाभोज विमानतल पहुंचेंगे। वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 20 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड को लॉन्च करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह दोपहर 2:40 बजे भोपाल से ग्वालियर रवाना होंगे। वह ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। वे शाम 5ः30 बजे होटल आदित्याज में आयोजित संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। शाह रात्रि 7ः45 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री के भोपाल और ग्वालियर प्रवास के लिए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर इन वेटिंग नॉमिनेट किया गया है। शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। उनके कार्यक्रम स्थल से तीन किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग और रेड जोन घोषित किया गया है। यह आदेश रविवार तड़के से ही लागू हो गया है।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाह ग्वालियर में आयोजित भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – Leh in Ladakh: सेना का ट्रक खाई में गिरा, सात जवानों की मौत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.