अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि मंदिर लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने की ये महत्वपूर्ण घोषणा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अतिशीघ्र अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण होना है। पूरी दुनिया की दृष्टि अयोध्या की ओर है।

428

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मनगरी अयोध्या धाम में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के प्रस्तावित लोकार्पण को देखते हुए पूरे नगर को सजाने-संवारने के निर्देश दिए हैं। 19 अगस्त को एकदिवसीय अयोध्या दौरे से लौटे मुख्यमंत्री ने 20 अगस्त को एक उच्च स्तरीय बैठक कर वहां संचालित अवस्थापना विकास संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के सुरक्षा प्रबंध की कार्ययोजना पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जल्द ही होगा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अतिशीघ्र अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण होना है। पूरी दुनिया की दृष्टि अयोध्या की ओर है। हर आस्थावान अयोध्या आने को आतुर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में धर्मनगरी अयोध्या का विकास त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप किया जा रहा है। अयोध्या में पुरातन संस्कृति सभ्यता के संरक्षण के साथ-साथ भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आधुनिक पैमाने के अनुसार सभी नगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। प्रधानमंत्री मोदी की भावनाओं के अनुरूप तैयार अयोध्या के समग्र विकास की हर परियोजना शासन की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने दिया ये निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि श्रीरामजन्मभूमि मंदिर लोकार्पण से पूर्व अवधपुरी को सजाया जाए। मठ-मंदिरों की रंगाई-पुताई कराई जाए। पूरे शहर में एक समान थीम पर फसाड लाइटिंग कराई जाए। नगर की गलियों-भीतरी मार्गों की सड़कों को बेहतर बनाया जाए। नगर में कहीं भी जलभराव न हो और नालियां ढकी हुई हों।

बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्या
-मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या के मूल निवासियों के लगभग 100 गुना अधिक संख्या में श्रद्धालुओं, पर्यटकों की उपस्थिति हो रही है। ऐसे में नगर विकास विभाग को स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंध करने होंगे। अयोध्या में अतिरिक्त स्वच्छता कर्मियों की तैनाती की जाए। जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और राम पथ के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल एवं दुकानों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही, पेयजल, टॉयलेट, चेंजिंग रूम आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

 कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सचिन पायलट के साथ इन्हें भी खुश करने की कोशिश

-स्ट्रीट वेंडर्स मुख्य मार्गों के किनारे बेतरतीब ढंग से दुकानें न लगाएं। हर एक स्ट्रीट वेंडर का पंजीयन जरूर किया जाए। नगर में संचालित अंडर ग्राउंड केबलिंग के कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कराए जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या नगर निगम और विकास प्राधिकरण के निर्माणाधीन भवन का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए।

सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
बैठक में श्रीराजन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर और श्रद्धालुओं, पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई जाए। अगले एक माह में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की उपस्थिति अयोध्या में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के आवास, वर्दी, लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंदिर की सुरक्षा में तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित करने की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण के स्तर से इन सुरक्षाकर्मियों के लिए कैप्सूल कोर्स तैयार किया जाए। देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के सुखद प्रवास के लिए मुख्यमंत्री ने अयोध्या में पर्यटक पुलिस व यातायात पुलिस की बिहैवरल काउंसिलिंग कर तैनाती के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.