Bihar: मंत्री तेज प्रताप ने पार्क से पूर्व पीएम अटल का नाम हटाया, दिया नया नाम

राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क अब कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा। 2018 में कोकोनट नाम हटाकर ही इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पार्क रखा गया था।

294

बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम से जाने जाने वाले पार्क को अब नया नाम दे दिया है। राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क अब कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा। 2018 में कोकोनट नाम हटाकर ही इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पार्क रखा गया था।

भले ही पार्क के नाम परिवर्तन की घोषणा राज्य के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव की ओर कर दी गयी है, लेकिन अभी भी पार्क के बाहर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का बोर्ड लगा हुआ है। इस पार्क के अंदर अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति भी लगी हुई है। लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी केइन दोनों प्रतीकों के साथ कुछ भी छेड़छाड़ नहीं किया गया है।

नीतीश सरकार के मंत्री तेज प्रताप के इस कदम पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है। पार्टी ने इस पार्क से अटल बिहारी वाजपेयी का नाम नहीं हटाने की मांग की है। मंत्री की इस पहल को लेकर भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें – गौतम अडानी फिर चमके, चौबीस घंटे में चौबीस हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.