एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारत की 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हो गया है। इस बड़े टूर्नामेंट (Tournament) की टीम का ऐलान भारतीय टीम (India Players) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Chief Selector Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने वाला है, जहां पहले मैच में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। दूसरी ओर, भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। उम्मीद के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा कई अन्य युवा खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है, जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है।
आपको बता दें कि राहुल और अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन को भी बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया था। इसके अलावा हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे।
Here's the Rohit Sharma-led team for the upcoming #AsiaCup2023 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/TdSyyChB0b
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
यह भी पढ़ें- PM Modi बोले, विकसित भारत बनाने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का बड़ा योगदान
गेंदबाजी लाइनअप में शमी-सिराज और बुमराह शामिल
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का चयन हुआ है। वहीं, तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं चुना गया है। संजू सैमसन टीम के बैकअप खिलाड़ी हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप प्लेयर- संजू सैमसन
टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी
बता दें कि 2023 एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया 2023 एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
देखें यह वीडियो- आज लगाया गया एक वृक्ष आने वाली कई पीढ़ियों को देगा ऑक्सीजन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह