श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Shri Guru Ramdas Ji International Airport) पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब लंदन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट (Flight) के टॉयलेट में बम (Bomb) की पर्ची मिली। एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) ने तुरंत सीआईएसएफ (CISF) और पुलिस अधिकारियों (Police Officers) को घटना की जानकारी दी। सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने घंटों तक विमान और हवाई अड्डे के कोने-कोने की तलाशी ली।
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को सोमवार दोपहर लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। विमान के उड़ान भरने से पहले जब चेकिंग की गई तो उसके एक शौचालय के अंदर अंग्रेजी में लिखी एक पर्ची मिली। पर्ची पर ‘बम’ लिखा था। बम शब्द लिखी पर्ची मिलने की सूचना पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए यात्रियों के विमान की ओर जाने का सिलसिला रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- मंदिरों में बढ़ रही चोरियों पर ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’ ने जताई चिंता, रोकने के लिए दिया यह सुझाव
सीआईएसएफ ने शुरू की जांच
सीआईएसएफ कमांडो और बम निरोधक दस्ते ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया और जांच शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ते ने विमान के हर हिस्से की जांच की, लेकिन उन्हें विमान के अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद सीआईएसएफ कमांडो ने एयरपोर्ट के अंदर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
आपको बता दें कि बम की सूचना मिलने पर लंदन जा रहे विमान की दो बार जांच की गई। खबर लिखे जाने तक विमान एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ा है और लंदन जाने वाले यात्री उसमें सवार हो रहे हैं। जिसे कुछ समय बाद यहां से भेजा जाएगा।
देखें यह वीडियो- CM Yogi का बड़ा बयान, कहा- अब UP नहीं रहा बीमारू राज्य
Join Our WhatsApp Community