सपा जूता कांड: स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में था बुलाया, तिलक और चोटी देख पीटा! आकाश के परिवार ने बताई पूरी बात

उत्तर प्रदेश के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में जूता फेंकने की घटना सामने आई थी। जिसको लेकर अब आरोपी के परिजन और संगठन सामने आए हैं।

386
स्वामी प्रसाद आकाश सैनी

समाजवादी पार्टी (सपा)(Samajwadi Party) के कार्यक्रम में हुए जूता कांड (Shoe Hurling) में बड़ा आरोप आरोपी आकाश सैनी (Akash Saini) के परिजनों ने लगाया है। परिजनों ने बताया है कि, सपा सम्मेलन के लिए आकाश को बुलाया गया था, लेकिन उसका तिलक और चोटी देखकर सपा कार्यकर्ता भड़क गए और हमला कर दिया। जिसके बाद ही आकाश भड़का। इस प्रकरण की जांच लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) कर रही है। आकाश के समर्थन अखिल भारत हिंदू महासभा भी उतर पड़ी है।

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के कार्यक्रम में जूता फेंकने के आरोपी आकाश सैनी के बाई विकास सैनी (Vikas Saini) ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें आकाश की पिटाई करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण में अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन भी किया है। संगठन की मांग है कि आरोपी आकाश सैनी को छोड़ा जाए।

विकास ने बताया क्या हुआ था?
सपा जूता कांड के आरोपी आकाश सैनी के भाई ने अपनी सफाई में बातें बताई हैं। विकास ने कहा है कि, सपा के कार्यक्रम में आकाश को बुलाया गया था। आकाश ने तिलक और चोटी रखी है। सपा कार्यकर्ता आकाश का तिलक और चोटी देखकर भड़क गए और आकाश से धक्कामुक्की करने लगे और कुछ ही देर में उसकी पिटाई कर दी और उस पर थूका। इसके बाद आकाश ने जूता फेंका। इस प्रकरण की जांच की जानी चाहिये।

ये भी पढ़ें –ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना, चीन रूस समेत पांच देशों के राष्ट्र प्रमुख होंगे एक मंच पर

रामचरित मानस पर विवादित बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस (Ramcharit Manas) पर विवादित बयानबाजी की थी। जिसके बाद संपूर्ण हिंदू समाज ने इस पर आक्रोष व्यक्त किया था। इसको देखते हुए फरवरी 2023 में कुछ लोगों ने स्याही फेंकी थी। उनके साथ दूसरी घटना वाराणसी में घटी, जहां लोगों ने काले झंडे दिखाए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.