महाराष्ट्र: पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष में आया आतंकी कॉल, पुलिस हो गई चौकन्नी

पुणे में आईएसआईएस के संदिग्धों की गिरफ्तारी के एक महीने के भीतर ही धमकी भरा फोन आया। जिससे पुलिस चौकन्नी हो गई।

302
धमकी फोन पुलिस नियंत्रण कक्ष

पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक व्यक्त ने फोन किया था, उस व्यक्ति ने अपना परिचय मुंबई से आतंकी के रूप में दिया है। इसके बाद पुलिस नियंत्रण ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को संबंधित जानकारी सौंप दी।

सूत्रों के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने आतंकी व्यक्ति के नंबर की जांच में पाया है कि वह विदेश का है। हालांकि, अभी पुलिस की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। मुंबई और पुणे हमेशा से ही आतंकी टार्गेट पर रहे हैं। मुंबई में आतंकी हमले और धमाकों का इतिहास रहा है तो पुणे में भी धमाके हो चुके हैं। आईएसआईएस से जुड़े अल सुफा से संबद्ध पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) और पुणे पुलिस (Pune Police) दोनों ही अति दक्षता की स्थिति में हैं।

बता दें कि, पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र (Maharashtra) में फर्जी कॉल (Hoax Call) करने की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है। 13 अगस्त के लभगग मुंबई के मालवणी (Malwani) से एक सीरियल हॉक्स कॉलर (Serial Hoax Caller) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। रुखसार अहमद नामक उस हॉक्स कॉलर ने पांच महीने में 80 हॉक्स कॉल पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) को किये थे। मंगलवार को पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष (Pune Police Control Room) को आतंकी (terrorist) का कॉल आया है।

ये भी पढ़ें – एंटीलिया मामलाः पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की जमानत याचिका पर सर्वोच्च फैसला सुरक्षित

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.