कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Former Governor Aziz Qureshi) ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। अजीज कुरैशी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हिंदुत्व (Hindutva) की राह पर चल रही कांग्रेस की आलोचना (Criticism) की है। कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के नेता आजकल जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं। मुझे कुछ भी कहने में शर्म नहीं आती। भले ही पार्टी मुझे निकाल दे। यह डूब मरने की बात है।
बयान का वीडियो वायरल
बता दें कि पूर्व राज्यपाल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, आज जवाहरलाल नेहरू के उत्तराधिकारी कांग्रेस के लोग धार्मिक यात्राएं निकाल रहे हैं। गर्व से कहो हम हिन्दू है। भोपाल में पीसीसी दफ्तर में मूर्तियां रखी गई हैं। अजीज कुरैशी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि आज भूख और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई है। मुसलमान किसी के गुलाम नहीं हैं, 22 करोड़ में से एक-दो मर भी जाएं तो कोई गम नहीं होगा।
कांग्रेस के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को गंगा मैया, नर्मदा मैया की जय बोलने में आती है शर्म
.
.
. #Congress #AzizQureshi #MP #BJP pic.twitter.com/n5DHWZ5wCs— Aman Kumar Dube (@Aman_Journo) August 22, 2023
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: भारी बारिश , बाढ़ व भूस्खलन की चेतावनी
भाजपा का कांग्रेस पर निशाना
अजीज कुरैशी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अजीज कुरैशी के वीडियो पर भाजपा के पंकज चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यपाल श्रीमान कुरैशी हैं। विदिशा जिले के लटेरी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस की नीतियों पर भाई का बयान सुनिए। इसीलिए कांग्रेस के लोगों को चुनावी हिंदू कहा जाता है। बंटाधार और करप्शन नाथ यदि कहीं हों तो सुन लें।
कांग्रेस के ‘अजीज’ का इस्लामी राग तो जानिये
कई प्रदेशों के राज्यपाल और मध्य प्रदेश में मंत्री रह चुके अजीज कुरैशी अचानक प्रकट हो गए हैं। उन्होंने अब इस्लामी राग अलापा है। जिसमें गंगा मैया, नर्मदा मैया और मूर्ति स्थापनाओं को लेकर उन्हें शर्म आने लगी है। अजीज कुरैशी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा है कि, यह डूब मरने की बात है। इस संदर्भ में उनके भाषण का वीडियो भी वायरल हुआ है।
देखें यह वीडियो- CM Yogi का बड़ा बयान, कहा- अब UP नहीं रहा बीमारू राज्य
Join Our WhatsApp Community