Onion issue पर शिंदे सरकार में सियासत? दिल्ली में मुंडे तो फडणवीस ने जापान से किया यह ट्वीट

प्याज की तेजी से बढ़ रही कीमत ने देश के लोगों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों को टेंशन में ला दिया है। इसके साथ ही इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है।

269

केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क( export duty) लगा दिया है। इस टैक्स का असर महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों पर पड़ रहा है। इसलिए राज्य के नाराज किसान सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस बीच महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए 22 अगस्त को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल(Piyush Goyal) से मुलाकात की। दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस(Devendra Fadnavis), जो इस वक्त जापान के दौरे पर हैं, ने ट्वीट के जरिए राज्य के लोगों को प्याज को लेकर अहम जानकारी दी है।

केंद्र सरकार खरीदेगी 2 लाख मीट्रिक टन प्याज
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने बताया कि केंद्र सरकार (Central government) 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी। फडणवीस ने कहा कि प्याज उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए नासिक और अहमदनगर में विशेष खरीद केंद्र शुरू किए जाएंगे। 2410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज की खरीद की जायेगी।

फडणवीस ने की अमित शाह से बात
धनंजय मुंडे की पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से मुलाकात से पहले भी जापान में मौजूद देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से फोन पर बातचीत की थी। साथ ही पीयूष गोयल से भी फोन पर बात कि और इस मामले में क्या समाधान निकाला जा सकता है, इस पर चर्चा की। इसके बाद फडणवीस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि केंद्र सरकार प्याज के मुद्दे पर क्या कर रही है। इसलिए कहा जा रहा है कि प्याज के मुद्दे पर बीजेपी और एनसीपी के बीच होड़ लेने की जंग छिड़ी हुई है।

अजीत पवार ने कही ये बात
इस बीच, कुछ देर पहले प्याज के मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे( और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मीडिया के प्रतिनिधियों ने श्रेय लेने की लड़ाई को लेकर सवाल पूछे। अजीत पवार ने कहा, धनंजय मुंडे ने पीयूष गोयल से मुलाकात की, अगर देवेंद्र फडणवीस ट्वीट कर जानकारी देते हैं तो इसमें क्या दिक्कत है? दोनों सरकार के घटक हैं। हम इस लड़ाई में नहीं हैं। हम किसान की मदद की भूमिका में हैं। हम किसानों के हित को प्राथमिकता दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में ईसाई करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, पुलिस पहुंची तो हो गया कांड

मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
इस समय अजीत पवार के बगल में बैठे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा, ”वे साहूकारों के साथ बैठक कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री शिंदे ने बिना नाम लिए महा विकास आघाड़ी और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया। एकनाथ शिंदे ने कहा, प्याज के मुद्दे पर हमारा (महायुति) संयुक्त प्रयास जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.