मिर्जापुर: सांसद अनुप्रिया पटेल ने रेलवे ओवर ब्रिज की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

लाखों की लागत से निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निर्माण सितंबर 2023 में पूरा होना था।

260

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने मंगलवार (22 अगस्त) को छानबे क्षेत्र के गैपुरा रामपुर घाट संपर्क मार्ग पर गैपुरा में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridge) का निरीक्षण (Inspection) किया। रेलवे ओवर ब्रिज की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।

सेतु निर्माण निगम की ओर से लगभग कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि रेलवे द्वारा 20 में से महज 12 प्रतिशत ही कार्य किया गया है। 6096.18 लाख की लागत से निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निर्माण सितंबर 2023 में पूर्ण होना था। लेकिन, रेलवे द्वारा धीमी गति से कार्य होने के कारण रेलवे फाटक लगभग आठ महीने से बंद है। इससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। रेलवे कर्मियों ने राज्यमंत्री को ढाई महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3: लैंडर इमेजर कैमरे से कुछ ऐसा दिखा चंद्रमा, इसरो ने ट्वीट किया वीडियो

रेलवे फाटक के पास एप्रोच रोड बनाने का निर्देश
क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर राज्यमंत्री ने आवागमन के लिए रेलवे फाटक के पास एप्रोच रोड बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने जोपा-रामपुर गंगा घाट पर स्वीकृत पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सेतु निर्माण निगम के एमडी आर एस उपाध्याय, छानबे विधायक रिंकी कोल आदि मौजूद रहे।

देखें यह वीडियो- कांग्रेस के अजीज कुरैशी का ऐसा काला मन!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.