मुंबई: कोविड-19 संक्रमण ने पकड़ा दो अंकीय आंकड़ा, परंतु, चिंतित कर रही यह छुपी बिमारियां

मुंबई में लगभग 130 करोड़ की जनसंख्या निवास करती है, जिसके स्वास्थ्य के आंकड़ों की मुंबई मनपा रखती है। मुंबई मनपा ने पिछले दस दिनों के अंदर के आंकड़े जारी किये हैं, जिसमें वर्षा जनित बीमारियों और कोविड-19 ने पैर पसारा हैष

314
कोरोना परीक्षण

कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। मुंबई में महानगर पालिका के आंकड़े देखें तो मंगलवार को 14 नए संक्रमित सामने आए हैं, इस प्रकार से यह दो अंकीय आंकड़ें में पहुंच गया। परंतु, इसके साथ राहत की बात ये हैं कि, संक्रमितों का स्वास्थ्य नियंत्रण में है। परंतु मुंबई शहर को चिंतित कर रही हैं, बरसात जनित बीमारियां। जिससे पिछले बीस दिनों में दो रुग्णों की मौत भी हो गई हैं।

कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमितों (Patient) के पिछले 16 अगस्त से 22 अगस्त तक के आंकड़े को देखें तो यह चौथा दिन था जब कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या दोहरे अंक में पहुंच गई है। मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते सात दिनों में 17 अगस्त को 16 संक्रमित, 19 अगस्त को 12 संक्रमित और 20 अगस्त को 12 संक्रमित जबकि, 22 अगस्त को 14 नए संक्रमित सामने आए हैं। इस प्रकार से सात दिनों में चौथा दिन था, जब कोरोना का आंकड़ा दहाई की संख्या को पार कर गया। मुंबई मनपा के अनुसार इस बार किसी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें – 23 अगस्त को मनाया जाता है विश्व वड़ा पाव दिवस, जानें कहां से हुई इसकी शुरुआत?

वर्षा जनित बीमारियां बढ़ीं
कोविड-19 का संक्रमण (Covid-19 Infection) चिंता और सावधानी बरतने का सूचक है, लेकिन मुंबई शहर में उससे अधिक संक्रमित वर्षा ऋतु से संबंधित रोगों के आ रहे हैं। यदि 1 अगस्त से 20 अगस्त तक के आंकड़े को देखें तो मुंबई में वायरल बुखार (Viral fever) के 704, लेप्टोस्पाइरोसिस (Leptospirosis) 217, डेंगू (Dengue) 415, गैस्ट्रो (Gastro) 660, हेपेटाइटिस (Hepatitis) 48, चिकनगुनिया (Chikungunya) 14 और एन1एच1 (N1H1) के 100 संक्रमित रोगी सामने आए हैं। परेल के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल (KEM Hospital) में दो रुग्णों की वायरल बुखार से मृत्यु भी हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.