मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में वैगनर प्रमुख के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
रूस (Russia) के आपात अधिकारियों ने बताया कि वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन Wagner chief Yevgeny Prigozhin यात्रियों की सूची में शामिल थे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह विमान में सवार थे या नहीं। अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार यह विमान निजी सैन्य कंपनी वैगनर (Private Military Company) के संस्थापक प्रीगोझिन का था। रूस के नागरिक विमानन नियामक रोसावियात्सिया ने बताया कि प्रीगोझिन यात्री सूची में शामिल थे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि वह विमान में सवार हुए थे या नहीं। यह दुर्घटना में जून में घटित हुई थी।
ये भी पढ़ें – ब्रिक्स सम्मेलन: जिनपिंग का बॉडीगार्ड धकेलकर आउट, राष्ट्रपति रह गए देखते -वीडियो आया सामने
प्रिगोझिन पर रूस के विरोध का आरोप
वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनलों पर वीडियो में फुटेज पोस्ट किया गया, जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस वीडियो में खेत में जलते हुए विमान के मलबे को दिखाया गया है। जून में, प्रिगोझिन ने रूस की पारंपरिक सेना के खिलाफ एक अल्पकालिक विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसमें हजारों किराए के सैनिक हथियार लेकर देश के सैन्य नेताओं को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से दक्षिणी रूस से मास्को की ओर मार्च कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – ब्रिक्स सम्मेलन: जिनपिंग का बॉडीगार्ड धकेलकर आउट, राष्ट्रपति रह गए देखते -वीडियो आया सामने
Join Our WhatsApp Community