मुंबई। मुंबई में अनलॉक 5.0 की घोषणा हो चुकी है, जिसके तहत अब राज्य के हजारो होटल में आप कुछ शर्तों के साथ खाने का लुफ़्त उठा सकेंगे। खास कर यहां लोगों को यातायात की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लोकल ट्रेन में आम लोगों को सफर की इजाजत नहीं है लेकिन अब लाखों मुंबईकरों ने इसके लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मुम्बई शहर के पालकव पर्यवरण मंत्री और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा है कि आगामी 15 अक्टूबर से लोकल ट्रेन आम लोगों के लिए खोली जा सकती है। इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जा रहा है। उनके अनुसार लोकल ट्रेन में आम मुंबईवासी को अनुमति देने के बाद पीक आवर्स मे भीड़ बढ़ सकती है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए कुछ शर्तें भी लागू की जायेंगी, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा ।
बिन लोकल सब सून
मुम्बई में दुकानें तो खुल गई हैं लेकिन उनमें काम करने वाले लोग नही पहुंच पा रहे हैं। सरकारी दफ्तरों के अलावा निजी दफ्तर भी खोल दिए गए हैं लेकिन लोकल ट्रेन में उनको सफर करने की अनुमति न मिलने से कर्मचारी कार्यस्थल पर नहीं जा पा रहे हैं। पूरी मुम्बई खुलने के बाद भी महानगर सूना-सुना लग रहा है क्योंकि यहां की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन है और जब तक यह सेवा आम लोगों के लिए नही शुरू की जाती, तब तक मुम्बई शहर पटरी पर नही आ लौटेगा ।
कई चुनौतियां
लोकल शुरू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार और रेलवे प्रशासन को कई कार्य करने होंगे क्योंकि जब आम लोगों के लिए यह सेवा शुरू होगी तो लाखों की संख्या में लोग लोकल ट्रेन से सफ़र करेंगे। ऐसे में रेल्वे प्रशासन के सामने सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने की बड़ी चुनौती होगी । मुम्बई यात्री संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के अनुसार मुम्बई में लोकल बंद तो सब कुछ बंद माना जाता है । मुम्बई लोकल आम लोगों की लोकल है। यहां की 60 फीसदी आबादी स्लम में रहती है और उनके पास यात्रा के साधन नहीं हैं। इसलिए वे लोकल में ही यात्रा करते हैं। सरकार ने मॉल , दुकानें, निजी और सरकारी दफ्तर तो खोल दिये हैं लेकिन लोगों के आनेजाने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। यह सुविधा लोगों के लिए लोकल सेवा शुरू किए बिना उपलब्ध होना संभव नहीं है।,
मुंबई में जल्द लोकल होगी आम, शर्तें लागू
अब लाखों मुंबईकरों ने इसके लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मुम्बई शहर के पालकव पर्यवरण मंत्री और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा है कि आगामी 15 अक्टूबर से लोकल ट्रेन आम लोगों के लिए खोली जा सकती है। इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जा रहा है।