नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (international airports) पर विभिन्न टर्मिनल भवनों की पारंपरिक और स्थानीय वास्तुकला पर भारतीय विमान प्राधिकरण (एएआई) की एक कॉफी टेबल बुक 25 अगस्त को जारी की। यह कॉफी टेबल बुक देश के 19 हवाई अड्डों के टर्मिनल के बारे में रूबरू कराती है।
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने की पहल
इस काॅफी टेबल बुक का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत (cultural heritage) को बढ़ावा देने और इसे वैश्विक मानचित्र पर लाने का प्रयास है। ये टर्मिनल इमारतें विरासत की भावना से ओत-प्रोत हैं, जो न केवल यादगार संरचनाएं बनाती हैं बल्कि देश की पहचान की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति भी करती हैं। टर्मिनल की इमारतें केवल भौतिक संस्थाओं के रूप में नहीं, बल्कि एक विचार के अवतार के रूप में खड़ी हैं, जो भारत की संस्कृति, परंपरा और कला काे दर्शाती हैं। ये टर्मिनल स्थानीय समुदायों के गौरव का प्रतीक और राष्ट्रीय प्रेरणा का स्रोत बनने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) के सचिव राजीव बंसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के ओएसडी चंचल कुमार, बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन, डीजीसीए के विक्रम देव दत्त और एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – World Athletics Championships: पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा
Join Our WhatsApp Community