दिल्ली: मिड-डे मील खाने से सरकारी स्कूल के बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

मिड-डे मील में मिलने वाले सोया मिल्क को पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी।

338

राजधानी दिल्ली (Delhi) के दुर्गा पार्क स्थित दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्कूल (School) से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां स्कूल में दिए गए मिड-डे मील (Mid-Day Meal) को खाने के बाद 50 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों (Children) की हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में सभी को अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Recruitment) कराया गया। बच्चों का इलाज दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) में चल रहा है।

अब तक मिली खबरों के मुताबिक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील में दिया गया सोया दूध पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते करीब 50 बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन? जानिये देश के मतदाताओं के मन की बात

अब कैसी है हालत?
सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील खाने से बच्चों के बीमार पड़ने के मामले पर सरकार ने भी संज्ञान लिया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है।

प्रोवाइडर को नोटिस
मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने संबंधित स्कूल के मिड-डे मील प्रोवाइडर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि मामले में जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली के सभी मिड-डे मील प्रदाताओं को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है।

देखें यह वीडियो- शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र की सियासत में फिर बढ़ी हलचल! 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.