Mann Ki Baat: भारत की बेटियां दे रहीं अंतरिक्ष को चुनौती – पीएम मोदी

'मन की बात' के 104वें संस्करण में अपने लाल किले से किए गए भाषण को याद किया । उसमें उन्होंने महिला नेतृत्व में विकास की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भारत के मिशन चंद्रयान से कई महिला वैज्ञानिक (female scientist) जुड़ी रही हैं।

275

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अगस्त को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में मिशन चन्द्रयान (mission chandrayaan) को महिला शक्ति से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत (India) की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष (space) को भी चुनौती (challenging) दे रही हैं।

चंद्रयान में महिलाओं की बड़ी भूमिका
पीएम मोदी (PM Modi) ने ‘मन की बात’ के 104वें संस्करण में अपने लाल किले से किए गए भाषण को याद किया । उसमें उन्होंने महिला नेतृत्व में विकास की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भारत के मिशन चंद्रयान से कई महिला वैज्ञानिक (female scientist) जुड़ी रही हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट निदेशक और प्रोजक्ट समन्वयक जैसी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि मिशन चंद्रयान की सफलता का श्रेय सबके प्रयास को दिया जाना चाहिए। कई क्षेत्रों ने इसमें अपनी भूमिका निभाई है। सबके प्रयास का यही मंत्र आगे आने वाले समय में अनगिनत सफलताएं हासिल कराएगा। उन्होंने कहा कि भारत का चंद्रयान मिशन ‘नए भारत’ की भावना का प्रतीक है जो जीत सुनिश्चित करता है और किसी भी परिस्थिति में कैसे जीत हासिल की जाती है, जानता है।

भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनेगा सितंबर
उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन का दिल्ली में आयोजन होने जा रहा है। इसके चलते सितंबर का महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है। भारत जी-20 सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अनेक वैश्विक संगठन शामिल होंगे। यह जी-20 के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। भारत ने जी-20 अध्यक्षता को समावेशी बनाने के प्रयास किए हैं। भारत के कहने पर अफ्रीकी संघ जी-20 से जुड़ा और अफ्रीका के लोगों की आवाज इस मंच तक पहुंची।

विश्वविद्यालय खेलों में भारत की उपलब्धि का विशेष उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इससे जुड़े प्रतिभागियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब तक 1959 के बाद जितने ऐसे खेल हुए हैं उसमें जितने मेडल भारत ने जीते हैं, इस बार उससे ज्यादा मेडल (26) हमने जीते हैं।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान बना ‘हर मन तिरंगा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान वास्तव में ‘हर मन तिरंगा’ अभियान बन गया। देश में हर जगह तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दिया। पोस्ट ऑफिस से डेढ़ करोड़ तिरंगे खरीदे गए। तिरंगे के साथ सेल्फी पोस्ट में भी इस बार देशवासियों ने रिकॉर्ड बना दिया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर ध्यान दिलाया कि अब योग, आयुर्वेद और दर्शनशास्त्र के शोधार्थी संस्कृत (Sanskrit) सीख रहे हैं। उन्हें खुशी है कि संस्कृत को लेकर जागरुकता और गौरव का भाव बढ़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम मातृभाषा है। इसी क्रम में उन्होंने तेलुगु भाषा का जिक्र किया और बताया कि तेलुगु भाषा दिवस 29 अगस्त को मनाया जाएगा। इस भाषा के साहित्य और विरासत में भारतीय संस्कृति के कई अनमोल रत्न छिपे हैं। इस विरासत का लाभ पूरे देश को मिले इसके लिए कई प्रयास भी किया जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के धनपाल की अपनी विरासत के बारे में जानने से जुड़े पैशन की सराहना की और बताया कैसे एक छोटे से घटनाक्रम ने उन्हें इसे जानने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने ब्रायन डी खारपान की स्पेलियोलोजी में दिलचस्पी की सराहना करते हुए बताया कि उनकी टीम ने मेघालय की 1700 से ज्यादा गुफाओं की खोज की। इससे राज्य गुफाओं के मामले में वर्ल्ड मैप में पहुंच गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों को भी इन गुफाओं को घूमने की योजना बनानी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने रेलवे की ‘ट्रक ऑन ट्रेक’ सुविधा का उल्लेख किया और बताया कि कैसे इसके माध्यम से ईंधन की बचत हो रही है और प्रदूषण (pollution) को रोका जा रहा है। गुजरात की बनास डेयरी इसके माध्यम से दूध को एक स्थान से दूसरे स्थान बिना खराब हुए और आसानी से ले जा पा रही है। प्रधानमंत्री राजस्थान के कोटा में डेयरी फार्म चला रहे मनप्रीत सिंह की जानकारी दी। जिन्होंने बायोगैस प्लांट के जरिए बिजली खर्च को 70 प्रतिशत कम किया है। उन्होंने केरल के मालाबार मिल्क यूनियन डेयरी के पशुओं की बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक इलाज विकसित करने के प्रयास की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें – B-20 में जयशंकर बोले , विश्व को विकासशील देशों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.