मणिपुर हिंसा (Manipur violence) में सुरक्षा बल (security forces) अवैध आग्नेयास्त्रों के खिलाफ अभियान चला रहा है। असम राइफल्स और भारतीय सेना ने मणिपुर के चुराचांदपुर (Churachandpur) जिले के एक गांव में एक संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।
हिंसा क्षेत्र गेलमोल गांव में मारा छापा
खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने 28 अगस्त को मणिपुर में कुकी और मैतेई के बीच जातीय हिंसा वाले क्षेत्र गेलमोल गांव में छापा मारा। जवानों ने यहां से मैगजीन के बिना एक एम 4 असॉल्ट राइफल, मैगजीन के साथ एक 9 मिमी पिस्तौल, एक स्टेन मशीन गन, मैगजीन सहित एक 9 मिमी देसी पिस्तौल, मैगजीन के साथ 0.22 मिमी की एक पिस्तौल, इंम्प्रोवाइज्ड मोर्टार सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
यह भी पढ़ें – ISRO के पूर्व वैज्ञानिक का बड़ा बयान, पहले की सरकारों ने अंतरिक्ष मिशन पर नहीं दिया ध्यान
Join Our WhatsApp Community