2024 से पहले दस लाख युवाओं को रोजगार देगी केंद्र सरकार – Nishith Pramanik

केंद्रीय राज्य मंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार का 10 लाख युवाओं (10 lakh youth) को रोजगार (employment) देने का लक्ष्य 2024 से पहले हासिल कर लिया जाएगा।

353

केंद्र सरकार (Central government) द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेला (Rozgar mela) अभियान के तहत 28 अगस्त को सिक्किम में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) ने राज्य पर्यटन विभाग के सम्मेलन कक्ष में रोजगार मेले के आठवें चरण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह, खेल एवं युवा मामले के राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक ( Nishith Pramanik) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

सिक्किम (Sikkim) में आयोजित रोजगार मेले के तहत 104 लोगों को नियुक्ति पत्र (appointment letter) सौंपे गये, जिनमें से सात युवा सिक्किम राज्य के थे। इसी तरह पश्चिम बंगाल और बिहार के युवाओं को भी नियुक्ति पत्र सौंपे गये। बताया गया है कि जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिये गए हैं, उनमें से अधिकतर लोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (central armed police force) के लिए हैं।

10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार का 10 लाख युवाओं (10 lakh youth) को रोजगार (employment) देने का लक्ष्य 2024 से पहले हासिल कर लिया जाएगा। रोजगार मेले में सिक्किम के युवाओं की कम भागीदारी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि सिक्किम की आबादी कम है और राज्य के भीतर अन्य अवसर हैं, इसलिए केंद्रीय भर्ती में राज्य के युवा कम रहे होंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया कि वे अवसर का लाभ उठायें, क्योंकि इस प्रकार के अवसर मिलते रहते हैं।

यह भी पढ़ें – सचिन सहित इन दिग्गज क्रिकेटकरों ने भी गोल्डेन ब्याय नीरज चोपड़ा को दी शुभकामनाएं

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.