महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी गलियारे में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सभी विरोधी पार्टियां (Opposition Parties) एक-दूसरे पर बयानबाजी (Rhetoric) करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP) अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को ‘सोने के चम्मच से जूस पीकर बड़ा हुआ’ बताया है। आइए आपको बताते हैं कि बावनकुले ने उद्धव के बारे में और क्या कहा।
चन्द्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान एक सक्षम सीएम की भूमिका निभाई है। देवेंद्र फडणवीस का कद कभी कम नहीं हो सकता। उनका कार्यकाल ऐसा था जो इतिहास में लिखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब क्या करेगा रोवर प्रज्ञान? सामने आया बड़ा-सा गड्ढा
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि उद्धव को भी सीएम बनने का मौका मिला। उन्होंने ढाई साल तक सरकार चलायी लेकिन वह देवेंद्र फडणवीस की बराबरी नहीं कर पाये। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे सोने के चम्मच से जूस पीकर बड़े हुए हैं। वह जनता के बीच बड़े नहीं हुए हैं। वह देवेंद्र फडणवीस के संबंध में अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।
जनता देगी जवाब
चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बैठकों में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल उद्धव कर रहे हैं, जनता इसका जवाब देगी। जितना अधिक उद्धव ठाकरे अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगे, उतना ही देवेंद्र फडणवीस का कद बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की रोज दुर्गति हो रही है, रोज लोग उनकी पार्टी छोड़ रहे हैं। हमारी सहनशीलता की भी एक सीमा होती है, अगर वह खत्म हो गयी तो हम अपनी सीमा लांघ जायेंगे।
देखें यह वीडियो- भतीजे के सामने ही भुजबल ने किया चाचा का अपमान
Join Our WhatsApp Community