महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी नागरिक से शादी रचाने वाली एक महिला का 29 अगस्त को बयान दर्ज किया। महिला नासिक जिले के मालेगांव की निवासी है।
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
सूत्रों ने बताया कि महिला की पहली शादी नासिक जिले के मालेगांव के एक व्यवसायी से हुई थी, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पाकिस्तान के एक शख्स के संपर्क में आ गई थी। इसके बाद महिला ने पाकिस्तान जाकर उससे शादी रचा ली और कुछ दिन बाद फिर से मालेगांव लौट आई।
आतंकी एंगल से पूछताछ शुरू
इसकी जानकारी सीआईएसएफ, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और महाराष्ट्र एटीएस को मिली। इसके बाद एटीएस ने मालेगांव जाकर महिला का बयान दर्ज किया। एटीएस टीम महिला से आतंकी एंगल से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच को लेकर बेहद गोपनीयता बरत रही है।