Local Train कर्जत से सीएसएमटी जा रहे हैं, लोकल ट्रेन की यह अपडेट अवश्य पढ़ें

465

मध्य रेलवे की लोकल सेवा बुधवार सबेरे लड़खड़ा गई है। नेरल और वांगनी स्टेशन के बीच तकनीकी दिक्कत के चलते लोकल ट्रेन सेवा में दिक्कत आई है। इसके कारण कर्जत मार्ग से सीएसएमटी जाने वाले लोकल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रक्षा बंधन के दिन यात्रा करनेवालों के लिए बड़ी सूचना है। नेरल (Neral) और वांगनी (Wangni) के बीच मालगाड़ी (Goods Train) के डिब्बे की कपलिंग खुल गई, इसके कारण रेल सेवा थम गई थी। यह गड़बड़ी बुधवार सबेरे 7.54 पर हुई, इस समय कर्जत (Karjat) से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Mumbai Chhatrapati Shivaji Terminus) की ओर जानेवाले यात्रियों की भीड़ शुरू होती है। रक्षा बंधन होने के कारण परिवार के साथ बहुत से लोग यात्रा करेंगे। ऐसे में कर्जत से कल्याण के बीच के यात्रियों को लोकल सेवा से देरी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, मध्य रेल (Central Railway) मालगाड़ी में आई तकनीकी दिक्कत को सही करना का प्रयत्न कर रहा है। जो शीघ्र ही सामान्य हो जाएगा।

ये भी पढ़ें – ISRO: दुनिया में बढ़ी भारत के उपग्रह प्रक्षेपण की विश्वसनीयता, अमेरिका से हुई इतने करोड़ की कमाई

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.