Bihar School में हिंदू त्योहारों की छुट्टी पर चली कैंची, देखें सूची

बिहार सरकार ने न्यूनतम कार्यदिवस के प्रावधान के अंतर्गत विद्यालयों की छुट्टियों को कम कर दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने परिपत्र जारी किया है।

408

बिहार सरकार (Bihar Government) ने सितंबर से दिसंबर तक स्कूल को मिलनेवाली छुट्टियों में बड़ी कटौती की है। इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई है क्योंकि छुट्टी कम करने के चक्कर में छठ पूजा के अवसर पर मिलनेवाली छुट्टी के साथ साथ बहुत से हिंदू त्योहारों (Hindu Festival)पर मिलने वाले सार्वजनिक अवकाश पर कैंची चला दी गई है। इसको लेकर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप मढ़ दिया है।

बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने एक परिपत्र (GR) जारी किया है। जिसके अनुसार सितंबर से दिसंबर महीने तक मिलने वाले 23 सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) को घटाकर 11 दिन कर दिया गया है। यहां तक तो ठीक है, लेकिन इन छुट्टियों में छठ पूजा (Chhath Pooja), राखी (Raksha Bandhan), श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna janmastami) के अवसर पर मिलनेवाली छुट्टियों पर कैंची चलाए जाने से नेता गुस्सा गए हैं।

बिहार से भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तो सीधे आरोप लगाया है कि, शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया (Sharia) लागू कर दी जाये और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।

यह छुट्टियां समाप्त

  1. 30 अगस्त रक्षा बंधन
  2. 7 सितंबर श्री कृष्ण जन्माष्टमी
  3. 18/19 अक्टूबर जीवित पुत्रिका व्रत (जिउतिया)
  4. 3 दिन कम होगी दुर्गा पूजा छुट्टी
  5. 5 दिन कम हो गई दीपावली छठ पूजा छुट्टी
  6. 27 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा/ गुरुनानक जयंती

सार्वजनिक अवकाश की सूची

  1. 6 सितंबर चेहल्लूम
  2. 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी/ हजरत मुहम्मद का जन्मदिन
  3. 2 अक्टूबर गांधी जयंती
  4. 22-24 अक्टूबर दुर्गा पूजा
  5. 12 नवंबर दीपावली
  6. 15 नवंबर चित्रगुप्त पूजा/भाई दूज
  7. 19/20 नवंबर छठ पूजा
  8. 25 दिसंबर क्रिसमस

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.