अब गंभीर रोगों से मुक्ति दिलाएगा आयुर्वेद, बनेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल! ‘इतनी’ आएगी लागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के साथ देशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं।

885

मीरजापुर प्राचीन विधा आयुर्वेद पद्धति से अब हर बीमारी का न सिर्फ इलाज होगा, बल्कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जाएगा। इसके लिए नगर के लोहंदी में 14 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से 50 बेड का आयुष चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को सौंपी गई है। फरवरी 2024 में इसका उद्घाटन भी किए जाने की संभावना है।

आयुर्वेद पद्धति प्राचीन विधा का जीवंत उदाहरण है। डाॅक्टर भी आयुर्वेद पद्धति से बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक करने का माद्दा रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के साथ देशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं। सरकार ने आयुर्वेद पद्धति से इलाज को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में 50 बेड का आयुष चिकित्सालय खोलने का निर्णय लिया है, ताकि मरीज अपनी पुरानी पद्धति से इलाज कराकर रोगों से मुक्ति पाएं, जिससे मरीज को दवाओं से नुकसान भी न हो और बीमारी भी पूरी तरह से ठीक हो जाए। इसमें विंध्याचल मंडल यानी मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही भी शामिल है। मीरजापुर शहर के लोहदी में वर्ष 2022 में 50 बेड का आयुष अस्पताल के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य में जुटी हुई है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि लोहंदी में 50 बेड का चार मंजिला आयुष चिकित्सालय बनाया जा रहा है। वर्ष 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। चिकित्सालय बनकर तैयार होने पर संचालन के लिए इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा।

20 ओपीडी, 50 बेड व जांच की भी सुविधा
लोहंदी में बनाए जा रहे चार मंजिला आयुष चिकित्सालय के भवन में 20 ओपीडी, 50 बेड की सुविधा, जांच के लिए पैथालाजी आदि सुविधाएं होंगी। आयुष चिकित्सालय बनने से मीरजापुर जनपद के करीब 30 लाख आबादी को इसका लाभ होगा।

नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए इस दिन लॉन्च होगा, युद्धपोत महेंद्रगिरि

विभिन्न रोगों के 20 विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श
आयुष चिकित्सालय के संचालन के लिए 20 डाॅक्टर सहित कुल 50 स्टाफ की तैनाती की जाएगी। विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाॅक्टर आयुर्वेद पद्धति से मरीज को परामर्श देंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.