नूंह हिंसा: बिट्टू बजरंगी को बड़ी राहत, फरीदाबाद जेल में था बंद

बिट्टू बजरंगी के वकील ने बताया कि बेल मंजूर कर ली गई है, 30 अगस्त की शाम तक जेल से रिहाई हो जाएगी।

272

गोरक्षा बजरंग फोर्स (Goraksha Bajrang Force) के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) को कोर्ट (Court) से जमानत (Bail) मिल गई है। बिट्टू बजरंगी की जमानत याचिका पर बुधवार को नूंह (Nuh) के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप दुग्गल की अदालत में सुनवाई हुई। इससे पहले बिट्टू बजरंगी को तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है। बिट्टू के वकील एलएन पाराशर ने बताया कि मंगलवार को नूंह कोर्ट (Nuh Court) में एफआईआर जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी। उन्होंने कहा कि नूंह मामले में बिट्टू पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और हथियार लूटने का आरोप था। बिट्टू को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। कोर्ट ने आज बिट्टू बजरंगी को जमानत दे दी है।

बिट्टू बजरंगी कौन है?
बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षा बजरंग फोर्स का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है। सोशल मीडिया पोस्ट पर बिट्टू बजरंगी अपनी प्रोफाइल में ‘जिहादियों का जीजा’ लिखता है। एक पोस्ट में लिखा है कि आतंक मचाओगे तो शेरों की तरह, वरना खाली डराओगे तो कुत्ते भी जानते हैं। मोनू के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नजर डालें तो सभी पोस्ट हिंदू-मुस्लिम से ही जुड़े हुए हैं। बिट्टू बजरंगी ने लव जिहाद के आरोप में पुलिस स्टेशनों में कई एफआईआर भी दर्ज कराई हैं।

यह भी पढ़ें- पवार ने भाजपा के साथ जोड़ा मायावती का नाम, पढ़ें पूरी खबर

नूंह हिंसा वाले दिन बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल
नूंह हिंसा वाले दिन बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘ये बोलेंगे नहीं हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई…फूलों की माला तैयार रखना जीजाजी आ रहे हैं। कुल 150 गाड़ियां हैं। इस वीडियो के दौरान बिट्टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाते हैं। वीडियो में बिट्टू बजरंगी ने कहा कि वह इस वक्त पाली, फरीदाबाद में हैं।

पुलिस ने 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया
नूंह हिंसा में आरोपी के तौर पर बिट्टू बजरंगी को नूंह सदर थाना पुलिस ने 15 अगस्त को गिरफ्तार किया था। फिलहाल बिट्टू बजरंगी नीमका जेल फरीदाबाद में बंद है। बिट्टू की जमानत याचिका दायर की गई थी, लेकिन 25 अगस्त को वापस ले ली गई। मंगलवार को दोबारा याचिका दायर की। बुधवार को इस मामले में बहस हुई और उन्हें जमानत मिल गई।

देखें यह वीडियो- रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बेटियों को CM Yogi का उपहार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.