सीमा पर जांच चौकियां स्थापित करे मिजोरम सरकार: Election Commission

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के एक दल ने मिजोरम (Mizoram) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों की समीक्षा की।

312

चुनाव आयोग (Election Commission) ने मिजोरम सरकार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और जांच चौकियां स्थापित करने को कहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के एक दल ने मिजोरम (Mizoram) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों की समीक्षा की। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से मादक पदार्थों और शराब की तस्करी रोकने और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिरिक्त जांच चौकियां स्थापित करने को कहा है।

दरअसल, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय और अरुण गोयल के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का एक दल दो दिवसीय दाैरे पर 29 अगस्त को मिजोरम पहुंचा था। निर्वाचन आयोग की टीम ने अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें – Supreme Court के नाम पर फर्जी वेबसाइट, ठगी से बचने जान लें ये जरूरी एडवाइजरी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.