महंगा हुआ ATF, हवाई यात्रा हो सकती है महंगी

प्रति किलोमीटर के दर से एटीएफ के दाम मुंबई में 13098 रुपये, दिल्ली(Delhi) में 20295.2 रुपये, कोलकाता (Kolkata) में 13680.75 रुपये और चेन्नई में 14190.13 रुपये बढ़ाये गये हैं।

372

देश में हवाई टिकटों (air tickets) के दाम में वृद्धि होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। क्योंकि 01 सितंबर 2023 से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के मूल्य में 18 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। एटीएफ में वृद्धि से गणपति और दही हांडी के त्यौहार में हवाई यात्रा से अपने इच्छित स्थलों पर जाने की योजना बनाने वाले लोगों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ सकती है।

आयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने लगातार तीसरे महीने एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की है। एटीएफ के दामों में बढ़ोतरी मुंबई (Mumbai), दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में की गई है। प्रति किलोमीटर के दर से एटीएफ के दाम मुंबई में 13098 रुपये, दिल्ली(Delhi) में 20295.2 रुपये, कोलकाता (Kolkata) में 13680.75 रुपये और चेन्नई में 14190.13 रुपये बढ़ाये गये हैं। एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी के बाद इसकी संभावना बढ़ गई गई है कि एयरलाइंस कंपनियां (airlines companies) भी टिकटों के दामों में बढ़ोतर कर दें।

यह भी पढ़ें – Zurich Diamond League: नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.