कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन!

अगर आप कोरोना का टीका लगवाना चाहते हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप खुद कोविन 2-0 पोर्टल (Co-Win2.0) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

149

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो गया है। इस चरण में सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी टीके लगाए जा रहे हैं। लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए शुल्क देने होंगे। हालांकि बिहार समेत कुछ अन्य राज्यों में भी सरकारी के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री में टीकाकरण की व्यवस्था की है।

दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के वे लोग भी इसके पात्र होंगे, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।

ये भी पढ़ेंः अब कंगना मुंबई आई तो होगी गिरफ्तार!

 रजिस्ट्रेशन जरुरी
अगर आप कोरोना का टीका लगवाना चाहते हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप खुद कोविन 2-0 पोर्टल (Co-Win2.0) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आरोग्य सेतु ऐप के जरिए कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आप सीधे वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर जाकर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके आलावा आप अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर पर (vaccination centres) पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • Co-Winऐप पर जाएं।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • अब आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  • ओटीपी दर्ज कर अपना अकाउंट बनाएं।
  • यहां आपको अपना नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी देनी है।
  • एक फोटो पहचान पत्र अपलोड करें।
  • अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और को-मोर्बोडिटी है, तो उसका सर्टीफिकेट अपलोड करना होगा।
  • अब आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा।
  • एक मोबाइस नंबर के माध्यम से चार अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे।
  • अगर आपकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है तो आप फोन से कॉल सेंटर नंबर 107 पर फोन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
    ये भी जानना जरुरी है

    अगर आपकी उम्र 45 से 60 के बीच है और गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। इस कैटेगरी में 20 बीमारियों की पहचान की गई है। 60 से ऊपर के उम्र के लोगों को किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। वे आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र, जिसमें डेट ऑफ बर्थ लिखा हो, के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.