I.N.D.I.A की बैठक में अचानक पहुंचे कपिल सिब्बल, कांग्रेस ने की ठाकरे से शिकायत

विपक्षी गठबंधन की बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के पहुंचने के बाद कांग्रेसी खेमे में हलचल मच गई।

287

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance) यानी I.N.D.I.A की मुंबई (Mumbai) बैठक से नाराजगी की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) के अचानक पहुंचने से कांग्रेस (Congress) के कई नेता नाराज दिखे। हालांकि कैमरे के सामने सिब्बल की एंट्री का किसी ने साफ तौर पर विरोध नहीं किया।

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के वरिष्ठ वकील सिब्बल की मौजूदगी से कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) सबसे ज्यादा नाराज दिखे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालात यहां तक पहुंच गए थे कि वेणुगोपाल ने इसकी शिकायत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से भी की थी। कहा जा रहा है कि सिब्बल का नाम मेहमानों की लिस्ट में नहीं था।

यह भी पढ़ें- G-20 की तैयारी जोरों पर, एनडीएमसी ऐसे रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

के.सी वेणुगोपाल को आ गया गुस्सा
के.सी वेणुगोपाल ने सिब्बल के अचानक दौरे की शिकायत उद्धव ठाकरे से की। हालांकि फारूक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की। यहां तक कि राहुल गांधी ने भी कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है। आखिरकार कपिल सिब्बल को भी फोटो सेशन का हिस्सा बनाया गया और बैठक में उनका स्वागत किया गया।

कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए थे सिब्बल
कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक सिब्बल मई 2022 में सपा में शामिल हुए थे। खास बात यह है कि सिब्बल कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह माने जाने वाले G23 का भी हिस्सा थे। इस ग्रुप ने पत्र के जरिए कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल उठाए थे। इस ग्रुप में सिब्बल के अलावा गुलाम नबी आजाद और शशि थरूर जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल थे। हालांकि आजाद ने कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बना ली है।

बैठक में ये नेता शामिल
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन शामिल हुए। इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एमएल) दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरएलडी के जयंत चौधरी भी बैठक में मौजूद रहे।

देखें यह वीडियो- संसद के विशेष सत्र में क्या होगा खास, जानने के लिए देखें वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.