हरियाणा (Haryana) के झज्जर जिले (Jhajjar District) में देर रात 12.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 4.2 मापी गई है। इसी जिले के सेरिया गांव (Seria Village) को भूकंप का केंद्र बताया गया है। भूकंप के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बिजली के उपकरण भी भूकंप के दौरान हिलने लगे।
भूकंप का केंद्र सेरिया गांव
जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले का गांव सेरिया भूकंप का केंद्र रहा। दोपहर करीब 12.29 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A.को शिंदे गुट ने बताया घोटालेबाजों का गिरोह, मुंबई में विपक्ष की हुई बैठक पर कसा ये तंज
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी विभाग ने ट्वीट किया
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी ट्वीट के जरिए भूकंप के बारे में जानकारी साझा की है। भूकंप का केंद्र देश की राजधानी से सटा झज्जर जिला था। इसकी गहराई जमीन की सतह से 8 किलोमीटर मापी गई है। यानी ये भूकंप तरंगें जमीन के 8 किलोमीटर अंदर से उठी हैं। रिक्टर स्केल के मुताबिक 3.3 तीव्रता का भूकंप बेहद हल्का होता है।
Earthquake of Magnitude:3.3, Occurred on 01-09-2023, 12:29:18 IST, Lat: 28.76 & Long: 76.63, Depth: 8 Km ,Location: Jhajjar, Haryana, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/o0ubdn7hrs @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/o84LDsBJYb
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 1, 2023
लोग काम छोड़कर घर से भाग गए
लोगों ने बताया कि जब वह काम कर रहा था तो उसने सब कुछ हिलते हुए देखा। तब उन्हें समझ आया कि ये भूकंप के झटके थे। जैसे ही उसे इस बात का एहसास हुआ तो वह अपने घर और दुकान से बाहर आ गया। भूकंप का केंद्र झज्जर जिले के बेरी उपमंडल का गांव सेरिया बताया जा रहा है।
देखें यह वीडियो- I.N.D.I.A: बैठक के बीच Mumbai में लगे, बालासाहेब के विस्फोटक बयान वाले पोस्टर | Balasaheb Thackeray
Join Our WhatsApp Community