केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार (2 सितंबर) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कांग्रेस सरकार (Congress Government) के खिलाफ आरोप पत्र (Charge Sheet) जारी करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात रायपुर पहुंच गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। अब शनिवार को गृह मंत्री शाह सुबह 11 बजे रायपुर (Raipur) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (Congress Government) के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र जारी करेंगे।
इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री शाह दोपहर 2:10 बजे स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा खैरमाल अर्जुन्दा सरायपाली के लिए प्रस्थान करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक खेरमाल अर्जुन्दा सरायपाली में आदिवासियों के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम 4:30 बजे सभा स्थल से सड़क मार्ग से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे, जहां से गृह मंत्री शाम 5:30 बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें- Aditya-L1 Mission: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब सूर्ययान की बारी, यहां देखें आदित्य-एल1 की लाइव लॉन्चिंग
भाजपा की चार्जशीट पर कांग्रेस का जवाब
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के खिलाफ 212 बिंदुओं पर काला चिट्ठा जारी किया है। इसमें कांग्रेस ने केंद्र में भाजपा के 9 साल और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया कि पीएम मोदी सरकार का कुशासन, जनविरोधी फैसले, रमन सिंह और उनके साथियों के घोटाले, रमन सिंह राज के 15 साल में छत्तीसगढ़ में शोषण, भाजपा का आदिवासी, किसान, अनुसूचित जाति विरोधी। जनजाति, पिछड़ा वर्ग और गरीब विरोधी चरित्र का काला चिट्ठा जारी किया गया है।
दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह
गौरतलब है कि 22 जून को अमित शाह दुर्ग में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करने आये थे। 12 दिन बाद 5 जुलाई को अमित शाह फिर रायपुर आये। अमित शाह का यह दौरा ऐसे वक्त हुआ जब 2 दिन बाद यानी 7 जुलाई को रायपुर में पीएम मोदी की आमसभा होने वाली थी। 5 जुलाई को अमित शाह ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और अगले दिन 6 जुलाई की सुबह वापस लौट आए। इसके बाद 22 जुलाई को अमित शाह फिर रायपुर पहुंचे। अब 1 सितंबर को वह फिर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। बीजेपी की चुनावी रणनीति के लिहाज से यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
देखें यह वीडियो- I.N.D.I.A: बैठक के बीच Mumbai में लगे, बालासाहेब के विस्फोटक बयान वाले पोस्टर | Balasaheb Thackeray
Join Our WhatsApp Community