मिडिया रिपोर्ट के अनूसार, प्रदेश में साल 2024 अगस्त तक 2.16 करोड़ नए नल कनेक्शन लगाए गए है। इस साल उत्तर प्रदेश ने हर घर जल’ योजना में पहला स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी किया
योजना में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर
उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, जिसने अकेले भारत में 2.16 करोड़ में से 90.12 लाख नए नल स्थापित किए है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार कोशिश की वजह से उत्तर प्रदेश ने अब तक 60 प्रतिशत कवरेज दर्ज किया है। अधिकारीयों ने बताया कि असम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने भी अगस्त के अंत तक 55 प्रतिशत कवरेज का आंकड़ा पार किया है। झारखंड,राजस्थान, और पश्चिम बंगाल राज्य का कवरेज फिलहाल क्रमशः 43 प्रतिशत, 41 प्रतिशत और 38 प्रतिशत है। 2024 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी परिवारों को पाइप जलापूर्ति ‘Har Ghar Jal’ सुनिश्चित करने के लिए हर घर जल योजना शुरू किया था। साल 2023 के पहले 8 महीनों में ही देश ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड को पार कर लिया है।