मुंबई मनपा (Mumbai Municipal Corporation) के कचरा विभाग ने महानगर में साफ सफाई की नगरानी के लिए सात अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी हर सप्ताह अपनी रिपोर्ट कचरा विभाग को सौपेंगे। नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने इस बाबत नगर निगम अधिकारियों (municipal officials) की बैठक कर सड़कों, सार्वजनिक शौचालयों, कचरा स्थानांतरण केंद्रों की बराबर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त को सौंपेंगे रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार नगर निगम (Municipal council) के कचरा विभाग ने एक परिपत्र जारी कर सात सर्किलों में सफाई की निगरानी के लिए सात अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये सातों अधिकारी सप्ताह में एक बार सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच निर्धारित सर्किल पर जाकर सफाई की जांच करेंगे । साथ ही हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट कचरा विभाग के उपायुक्त (Deputy Commissioner) को सौंपें।
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मुंबई (Mumbai)में कई जगहों पर कूड़ा मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सीएम शिंदे ने नगर निगम प्रशासन को पूरे शहर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें – स्टालिन के बिगड़े बोल पर भाजपा ने साधा निशाना, पूछा, मुंबई में I.N.D.I.A ने यही तय किया ?
Join Our WhatsApp Community