BJP अध्यक्ष नड्डा चित्रकूट से करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारी में जुटी भाजपा राज्य सरकार के 18 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों (achievements) को जन-जन तक पहुंचाने और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है।

336

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 03 सितंबर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे सतना जिले के चित्रकूट (Chitrakoot) से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) का शुभारंभ करेंगे।

जन-जन तक उपलब्धियां पहुंचाने जन आशीर्वाद यात्रा
जेपी नड्डा दोपहर 12ः10 बजे चित्रकूट के मझगवां से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारी में जुटी भाजपा राज्य सरकार के 18 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों (achievements) को जन-जन तक पहुंचाने और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पांच जनआशीर्वाद यात्रा निकलेंगी। उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान 25 सितंबर तक 10 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

19 दिनों तक चलेगी यह यात्रा
चित्रकूट से शुरू होने वाली यह यात्रा 19 दिन में करीब 2345 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यह यात्रा 12 जिलों के 48 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। यात्रा का 311 स्थानों पर स्वागत होगा। यात्रा के दौरान पार्टी नेता 100 से अधिक रथ सभा एवं 44 मंचीय सभा को संबोधित करेंगे।  दूसरी जनआशीर्वाद यात्रा नीमच से शुरू होगी। इसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। तीसरी और चौथी यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पांच सितम्बर को मंडला और श्योपुर से करेंगे। पांचवीं यात्रा को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी छह सितम्बर को खंडवा से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें – Aditya L-1 में देश के इन विज्ञान संस्थानों की भी रही अहम भूमिका

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.