राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) की वजह से 300 से अधिक रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। इन ट्रेनों की सूची उत्तर रेलवे ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की है। इन ट्रेनों में इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। उत्तर रेलवे (Northern Railway) इन अपनी पोस्ट में कहा है कि दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन के कारण इन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
उत्तर रेलवे की इस आधिकारिक एक्स पोस्ट में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था (security system) के लिए जारी परामर्श के मद्देनजर इन ट्रेन को आठ से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द (Cancelled) कर दिया गया है या फिर इनके मार्ग या गंतव्य स्थान में परिवर्तन (Change of route or destination) किया गया है।
एक्सप्रेस-राजधानी ट्रेनों के लिए अतिरिक्त स्टेशन
यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित 70 ट्रेन के रुकने के लिए अतिरिक्त स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। 36 ट्रेन के प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन को बदला गया। साथ ही जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन ट्रेन दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
यह भी पढ़ें –BJP अध्यक्ष नड्डा चित्रकूट से करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ
Join Our WhatsApp Community