मलेरिया और डेंगू से सनातन धर्म (Sanatan Dharma) की तुलना करने वाले तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) पर भाजपा आक्रामक हो गयी है। भाजपा (B J P) के अमित मालवीय के बाद तमिलनाडु भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के. अन्नामलाई (K Annamalai) ने भी स्टालिन को अपने एक्स पोस्ट से आईना दिखाया है।
अन्नामलाई ने कुछ ऐसे दिया जवाब
अन्नामलाई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ उदयनिधि स्टालिन, आपके पिता या आपका विचार ईसाई मिशनरियों (Christian missionaries) से उधार लिया हुआ विचार है। उन मिशनरियों का लक्ष्य अपनी विचारधारा को दोहराने के लिए आपके जैसे लोगों को विकसित करना था।’ गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य की जीडीपी से भी ज्यादा संपत्ति जमा करना है। प्रदेशाध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि ‘तमिलनाडु आध्यात्म की भूमि है। सबसे अच्छी तरह जो आप कर सकते हैं, वह है इस तरह के कार्यक्रम में माइक पकड़ना और अपनी निराशा जताना!’
सनातन धर्म पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि तमिलनाडु की डीएमके सरकार (DMK Govt) में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू (malaria and dengue) से करते हुए इसलिए इसे खत्म किये जाने का विवादित बयान दिया है। स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात तक कह डाली। उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए उन्हें आवाज उठाने का मौका देने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार भी प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म का विरोध करने के बजाय इस मिटाने की बात कही । स्टालिन के कहा कि डेंगू, मलेरिया, कोरोना का विरोध नहीं किया जा सकता, इनको खत्म करना होता है। इसी तरह सनातन धर्म भी है, इसका विरोध करने के बजाय इसे समाप्त करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें –G-20 summit से प्रभावित होंगी 300 से अधिक ट्रेनें , 8-11 सितंबर को करनी है यात्रा, तो जरूर पढ़ें यह खबर
Join Our WhatsApp Community