चीन की सैन्य क्षमता होगी कम, अमेरिका ने भरा दम, अपनायी नई नीति, जानें क्या ?

अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने कहा कि हम उनकी सैन्य क्षमता (military capability) को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर उन्हें ऐसा आभास हो रहा है तो मतलब हमारी रणनीति काम कर रही है।

303

 चीन (China) की सैन्य क्षमता कम करने के प्रयास में अमेरिका (America) जरूरी अत्याधुनिक चिप चीन को नहीं बेचेगा। अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (Gina Raimondo) ने यह जानकारी एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान दी।

हमारी रणनीति काम कर रही
अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने कहा कि हम उनकी सैन्य क्षमता (military capability) को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर उन्हें ऐसा आभास हो रहा है तो मतलब हमारी रणनीति काम कर रही है। निश्चित तौर पर हम चीन को सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए अपने सबसे परिष्कृत (रिफाइन) चिप नहीं बेचने जा रहे हैं। हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकीर्ण रेखा
रायमोंडो ने इसे एक जटिल संबंध बताते हुए कहा कि वास्तव में इसे आसान समझने वाली बात तक सीमित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन को लेकर कोई भी वाणिज्य मंत्री मुझसे ज्यादा सख्त नहीं रहा है। चीन की लगभग एक तिहाई कंपनियों को राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन और मेरी निगरानी में रखा गया है। आप आर्थिक लाभ को देखते हुए निर्यात को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन हम राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के इर्द-गिर्द एक संकीर्ण रेखा रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें – रक्षामंत्री राजनाथ मप्र के नीमच में करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.