बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बरेली (Bareilly) के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने सोशल मीडिया पर बाबा की जान लेने की धमकी भरा पोस्ट किया था।
जानकारी के अनुसार बरेली के हाफिजगंज थाना (Hafizganj police station) अंतर्गत खाता गांव का रहने वाला अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए बाब धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी का पोस्ट लिखा था। धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों (Hinduist organizations) ने युवक पर कार्रवाई की मांग की। रिठौरा पुलिस ने अनस के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हाफिजगंज थाना की तरफ से बताया गया है कि युवक ने मैसेज में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। स्क्रीनशॉट में उसने बाबा की मौत की मौत मंडरा रही है जैसे शब्दों के साथ हत्या की बात कही है। कई लोगों ने इस बाबत थाने में शिकायत की । पुलिस (Police) आरोपी अनस अंसारी से पूछताछ कर रही है। उसने बाबा धीरेंद्र शास्त्री की हत्या की बात लिखना स्वीकार कर लिया । पुलिस आरोपी अंसारी के संपर्कों का भी पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें – Indian Navy सागरी सुरक्षा का पुनर्मूल्यांकन, अचानक मंथन का क्या है कारण?
Join Our WhatsApp Community