जींद: लेने आए थे फीडबैक, कांग्रेस के गुटबाज करने लगे नारेबाजी

सुरजेवाला गुट के एडवोकेट मनदीप हैबतपुर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र ने ही ऑब्जर्वर बनाए हैं। कांग्रेस के दूसरे नेताओं का इसमें कोई रोल नहीं है।

278

जींद में स्थानीय पीडबल्यूडी विश्राम गृह में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के स्टेट ऑब्जर्वर द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिलास्तरीय बैठक ली गई। बैठक में रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोबैक ऑब्जर्वर के नारे लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की नहीं चलने दी जाएगी की बात की।

सुरजेवाला गुट के एडवोकेट मनदीप हैबतपुर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र ने ही ऑब्जर्वर बनाए हैं। कांग्रेस के दूसरे नेताओं का इसमें कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि नारे लगाने वाले कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ नहीं हैं। वह राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हैं।

कांंग्रेस के येनेता रहे उपस्थित
बैठक में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से स्टेट कॉआर्डिनेटर मयंक पटेल, पीसीसी ऑब्जर्वर मेवा सिंह, अजय शर्मा और जिला प्रभारी आनंद दांगी विश्राम गृह में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लेने के लिए पहुंचे। बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट, कुमारी शैलजा गुट और दूसरे कांग्रेसी पहुंचे थे। तभी रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंचते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

कांग्रेस मीटिंग की जानकारी नहीं होने का आरोप
रणदीप सुरजेवाला समर्थकों ने ऑब्जर्वर वापस जाओ के नारे लगाते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस की मीटिंग की जानकारी ही नहीं दी गई थी। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि वह बाप-बेटों की नहीं चलने देंगे।

Nuh violence: वाट्सएप चैटिंग से इस्लामी षड्यंत्र का खुलासा, एडमिन वसीम ने खोले कई राज

प्रदेश प्रवक्ता ने किया स्पष्ट
वहीं हुड्डा ग्रुप के नेता और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगबीर ढिगाना ने कहा कि सभी को सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से पिछले कई दिनों से सूचित किया जा रहा है। हर प्लेटफार्म पर सूचना दी जा रही है। प्रभारी सभी के हैं। मीटिंग में बलजीत सिंह रेढू, प्रमोद सहवाग, बलजीत रेढू, प्रदीप गिल भी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.