उत्तर प्रदेश में एनआईए की छापामार कार्रवाई चल रही है। केंद्रीय एजेंसी के यह कार्रवाई नक्सली फंडिंग को लेकर मारी गई है। इसमें सीपीआई (माओवादी) प्रकरण से जुड़े लोगों का समावेश है।
उत्तर प्रदेश (UP) में एनआईए (NIA) की कार्रवाई कुल आठ स्थानों पर चल रही है। जिसमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, देवरिया का समावेश है। इस विषय में जानकारी मिली है कि, युवाओं बहकाकर उनके द्वारा नक्सलियों को फंड (Naxal Funding) भेजा जा रहा था।
वाराणसी में पूछताछ
एनआईए ने छापामार कार्रवाई के मध्य दो युवतियों से पूछताछ भी की है। यह पूछताछ मेहमानपुर कॉलोनी के एक घर में की गई। दोनों ही युवतियां एक विशेष छात्रसंघ से संबद्ध हैं। नक्सल निर्मूलन के लिए केंद्र और राज्य सरकार कार्रवाइयां करती रही है। इसी कार्रवाई के अंतर्गत यूपी एटीएस ने पिछले दिनों बलिया से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नक्सली प्रतिबंधित कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें – JF-17 Thunder पर गुस्साया म्यांमार, पाकिस्तान का चाइना माल निकला भंगार!
Join Our WhatsApp Community