भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट (World Cup Cricket) के लिए भारतीय टीम (Indian team) की घोषणा कर दी गई है। पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी अजित आगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा (Announcement) की है। इस बाबत मीटिंग के बाद अजित आगरकर औऱ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है–
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह नहीं मिलने से युजवेंद्र चहल की वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदें टूट गयी सी हैं। साथ ही हाल ही शानदार प्रदर्शन करने वाले आर.अश्विन को भी वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में स्थान नहीं मिल पाया है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
यह भी पढ़ें – Bharat: तो क्या बदलेगा इंडिया, होगा भारत? जानिये क्या कहता है सरकारी गजट?
Join Our WhatsApp Community