केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा है कि ‘हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana)’ के अंतर्गत केवल चार वर्षों में 13 करोड़ परिवारों को नल से पेयजल प्रदान करने की उपलब्धि हासिल कर उन्हें स्वास्थ्य और अच्छे रहन-सहन का उपहार दिया गया है।
केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि देश में अब ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) के 67 प्रतिशत से अधिक घरों में नल के जरिए स्वच्छ पेयजल (clean drinking water) उपलब्ध हो रहा है। जिस समय इस योजना का शुभारंभ किया गया, उस समय ग्रामीण क्षेत्रों में केवल तीन करोड़ घरों में नल से पेयजल मिल रहा था।
2019 में हुई थी ‘हर घर जल योजना’ की घोषणा
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2019 के केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक घर तक नल का कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य 2030 निर्धारित किया गया था। जिसे अब 2024 कर दिया गया है। हर घर नल योजना को जल जीवन मिशन के नाम से भी जाना जाता है। ग्रामीण इलाके में इस योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। अब देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध होगा, जिससे कि देश के नागरिकों के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें – Global Fintech Fest: वित्तीय मामलों में नॉमिनी की प्रक्रिया सुनिश्चित हो – वित्त मंत्री
Join Our WhatsApp Community