G-20 Summit: जानें विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले इंटरनेशनल मीडिया सेंटर की खास बातें

इंटरनेशनल मीडिया सेंटर की व्यवस्था के बारे में मंत्री ने कहा कि यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं (world class facilities) मौजूद हैं और यह नए भारत की शक्ति को प्रदर्शित करता है। भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक झलकियों (cultural highlights) से सेंटर की दीवारें सुशोभित हैं।

278

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से पहले तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर (International Media Center) का दौरा किया। भारत मंडपम में 9-10 सितंबर 2023 को शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। भारत मंडपम के दौरे के समय ठाकुर को कार्यक्रम स्थल पर एमसीआर, स्टूडियो, पीसीआर, पीक्यूआर और सोशल मीडिया रूम का अवलोकन कराया गया।

सेंटर की दीवारों पर सांस्कृतिक झलकियां
इंटरनेशनल मीडिया सेंटर की व्यवस्था के बारे में मंत्री ने कहा कि यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं (world class facilities) मौजूद हैं और यह नए भारत की शक्ति को प्रदर्शित करता है। भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक झलकियों (cultural highlights) से सेंटर की दीवारें सुशोभित हैं। उल्लेखनीय है कि मीडिया सेंटर भारत मंडपम (Bharat Mandapam) के निकट है, जहां शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस वार्ता स्थल का नाम ‘हिमालय’
उन्होंने आगे कहा कि मुख्य मीडिया सेंटर, प्रेस वार्ता स्थल का नाम ‘हिमालय’ (Himalaya) है और इसमें 300 से अधिक पत्रकार उपस्थित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत अपनी डिजिटल भुगतान प्रणाली के लिए विश्व स्तर पर पहचाना जाता है और इस तकनीकी कौशल को यहां के मंडपों में प्रदर्शित किया जाएगा।

इतिहास रचेगा शिखर सम्मेलन
आयोजन स्थल पर ठाकुर ने कहा कि भारत जी-20 राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए उत्साहित है। उन्होंने बताया कि देशभर के 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक बैठकें हुई हैं, जिनके प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया है। उन्होंने कहा कि यह किसी कार्यक्रम के आयोजन की ऐतिहासिक पराकाष्ठा है और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्राध्यक्षों का यह शिखर सम्मेलन इतिहास की रचना करेगा। शिखर सम्मेलन के दौरान भारत की प्रस्तुतियों के बारे में मंत्री ने कहा, “शिखर सम्मेलन के दौरान भारत अपनी समृद्ध संस्कृति और धरोहर का प्रदर्शन करेगा तथा साथ ही नए भारत की श्रेष्ठ छवि भी पेश करेगा।”

यह भी पढ़ें – श्रीकृष्णमय हुआ बेगूसराय, चैतन्य महाप्रभु ने में कराई थी जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.