नई दिल्ली में 09 और 10 सितंबर को होने जा रहे 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से आम जनता के लिए यातायात से जुड़ी एक अधिसूचना (notification) जारी की गई है।
नई दिल्ली जिले का पूरा क्षेत्र “नियंत्रित जोन-1”
दिल्ली सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसें और स्थानीय सिटी बसें 06 सितंबर की रात से 10 सितंबर तक मथुरा रोड, आश्रम चौक से आगे भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर नहीं चलेंगी। आठ सितंबर सुबह 5 बजे से 10 सितंबर तक नई दिल्ली (New Delhi) जिले का पूरा क्षेत्र “नियंत्रित जोन-1” माना जाएगा।
जी20 की सभी प्रक्रियाओं और बैठकों का होगा समापन
इस साल भारत पहली बार G-20 की मेजबानी करने जा रहा है। पूरे वर्ष भारत के अलग-अलग राज्यों में जी-20 के सभी विषयों पर बैठकों का आयोजन किया गया। नई दिल्ली के 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में पूरे वर्ष के दौरान मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक समाजों के बीच आयोजित सभी जी20 की सभी प्रक्रियाओं और बैठकों का समापन होगा।
जताई जाएगी अवधारणाओं के प्रति प्रतिबद्धता
G20 शिखर सम्मेलन के समापन पर G20 नेताओं की घोषणा को अपनाया जाएगा, जिसमें संबंधित मंत्रिस्तरीय और कार्य समूह की बैठकों के दौरान चर्चा की गई और सहमति व्यक्त की गई । साथ ही वैश्विक चुनौतियों और उनसे निपटने की अवधारणाओं को लेकर नेताओं की प्रतिबद्धता बताई जाएगी।
यह भी पढ़ें – Hindu Phobia पर ब्रिटेन के मंत्री ने कहा, ‘हिंदू विरोधी नफरत घृणित है, हमारे समाज में कोई जगह नहीं’
Join Our WhatsApp Community