पंडित दीनदयाल स्टेशन से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव

ट्रेन संख्या 08587 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टणम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 सितंबर से 26 अक्टूबर तक किया जायेगा।

327

रेल मंत्रालय ने विशाखापट्टनम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया है। इस संबध में रेलवे की ओर से घोषणा कर दी गयी है, जहां अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 08588 और 08587 विशाखपट्टणम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टणम स्पेशल ट्रेन के परिचालन किया जायेगा।

टाइम टेबल
ट्रेन संख्या-08588 विशाखपट्टणम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन छह सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को विशाखापट्टनम से किया जायेगा। इस ट्रेन का विशाखपट्टनम से प्रस्थान बुधवार 12.30 बजे, रायगड़ 15: 45 बजे, सम्बलपुर से 20: 45 बजे, राऊरकेला से 23: 20 बजे, हटिया 02: 55 बजे प्रस्थान तीन बजे, मूरी से रवाना सुबह चार बजे होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन गुरुवार 13: 30 बजे होगा।

वहीं, ट्रेन संख्या 08587 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टणम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 सितंबर से 26 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस ट्रेन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान गुरुवार 19.10 बजे, गढ़वा रोड 23: 20 बजे, बरकाकाना आगमन 03: 10 बजे, मूरी आगमन 04: 20 बजे, रांची प्रस्थान 05: 20 बजे, हटिया प्रस्थान 05: 40 बजे, विशाखपट्टणम आगमन शुक्रवार 20: 30 बजे होगा।

इन ट्रेनों में एसएलआर/डी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच,वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 20 कोच होंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.