दूसरी बेटी के जन्म लेने पर खुशखबरी! प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-2.0 का शुभारंभ

पहले केवल पहला बच्चा होने पर पांच हजार रुपए दिए जाते थे। भारत सरकार ने बदलाव के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-2.0 लागू की है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।

342

भारत सरकार ने नए बदलाव के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना—2.0 की शुरुआत करते हुए अब दूसरा बच्चा बेटी के जन्म होने पर छह हजार रुपये देने का प्रावधान किया है। यह जानकारी 6 सितंबर को कानपुर में इसकी शुरुआत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक रंजन ने दी।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इस योजना के तहत केवल पहला बच्चा होने पर पांच हजार रुपए दिए जाते थे। केंद्र की मोदी सरकार की बेटी बचाओ अभियान को और मजबूत बनाने का काम किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक डॉ. गजाला इरम ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) -2.0 में अब दूसरा बच्चा (बेटी) होने पर छह हजार रुपये मिलेंगे। पहले केवल पहला बच्चा होने पर पांच हजार रुपए दिए जाते थे। भारत सरकार ने बदलाव के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-2.0 लागू की है। इसका नया पोर्टल अप्रैल में लांच किया जा चुका है, जिसमें डाटा शिफ्टिंग का काम अगस्त में पूरा हो गया। कानपुर जनपद में सितम्बर से नए पोर्टल की लॉन्चिंग हो गई है। इसके लिए ब्लॉकवार अधिकारियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है।

सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि इस योजना में अब दूसरी बच्चा बेटी होने पर लाभार्थी को 6000 रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान बच्ची के टीकाकरण कार्ड, मां के पहचान पत्र तथा अन्य सभी प्रपत्रों के सत्यापन के बाद किया जायेगा। यह लाभ उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा, जिनके बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2022 या उसके बाद हुआ हो। सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, पीएमएमवीवाई- 2.0 में पहली बार गर्भवती होने पर मिलने वाली राशि (पांच हजार रुपये) अब दो किस्तों में मिलेगी। पहले यह तीन किस्तों में दी जाती थी।

छह वर्ष में एक लाख से अधिक महिलाएं हो चुकीं हैं लाभान्वित
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम सहायक नियाज अहमद ने बताया कि यदि किसी को इस योजना से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इसके अलावा उनके मोबाइल नंबर 8317055541 पर भी कॉल कर सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई थी। छह सालों में इस योजना से जनपद में एक लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

आधार कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक होना आवश्यक
प्रधानमंत्री मातृ योजना की जिला समन्वयक डॉ. गजाला इरम ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक खाते के साथ लिंक होना आवश्यक है। पहली बार मां बनने (पंजीकरण कराने) पर लाभार्थी को 3000 रुपये की पहली किस्त और बच्चे के जन्म के बाद दूसरा फॉर्म भरने पर दूसरी के 2000 रुपये मिलेंगे।

Dahi Handi Festival: भाजपा के 450 मंडलों के 25 हजार गोविंदाओं को 10 लाख का बीमा कवर

जाने किसे दिया जाएगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ ऐसे परिवार की महिला को दिया जाएगा, जिसकी वार्षिक आय आठ लाख रुपये प्रति वर्ष से कम हो। वह मनरेगा जॉब कार्ड धारक हो, किसान सम्मान निधि का लाभार्थी हो, श्रम कार्ड धारक हो, आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी हो, बीपीएल राशन कार्ड धारक हो,आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) या पूर्ण रूप से दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की हो,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड धारक हो, इसके अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता को योजना का लाभ मिलेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.