G-20 Summit: भारत पहुंच रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।

287

जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के लिए राजधानी दिल्ली (Delhi) तैयार है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इनमें सबसे खास मेहमान (Guests) हैं अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden), जो गुरुवार (7 सितंबर) देर शाम अमेरिका से दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में बाइडेन के लिए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बाइडेन का ये दौरा बेहद खास होने वाला है। वह जी-20 सम्मेलन में तो शामिल होंगे ही, प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होगी जिसमें कई अहम डील पर मुहर लग सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी के सबसे निर्णायक रिश्ते की बात की थी, अब उसी को सच साबित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली आ रहे हैं। दुनिया के जो देश भारत को हल्के में लेने की सोच रहे हैं उन्हें अगले तीन दिनों में भारत में होने वाली गतिविधियों पर खास तौर से नजर रखनी चाहिए। जहां दुनिया के 20 ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर दिखेंगे, एक-दूसरे के साथ बैठक करेंगे और दुनिया को संदेश देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें- UP: इन पांच शहरों में माओवादियों के आठ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, जानिये क्या है मामला

शिखर सम्मेलन से पहले बाइडेन की मोदी से द्विपक्षीय वार्ता
बाइडेन समेत जी-20 देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए देश की राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह तैयार है। राष्ट्रपति बाइडेन आज देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद अगले दिन यानी शुक्रवार 8 सितंबर को वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। शनिवार और रविवार यानी 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

कई समझौतों पर लगेगी मुहर
राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर उनका दौरा बेहद खास होने वाला है। सम्मेलन से पहले भारत और अमेरिका के बीच कई बड़ी डील हो सकती हैं।

1. भारत और अमेरिका लड़ाकू विमान इंजन डील को अंतिम रूप दे सकते हैं।
2. भारत में 6 छोटे परमाणु रिएक्टर लगाने पर सहमति बन सकती है।
3. अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए बनाए गए विशेष शैक्षिक कार्यक्रमों की भी घोषणा की जा सकती है।
4. अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों के लिए H1-B वीजा को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।
5. बेंगलुरु और अहमदाबाद में नए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खोलने का भी ऐलान किया जा सकता है।

कैसी होगी बाइडेन की सुरक्षा?
दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रपति बाइडेन आईटीसी मौर्या होटल में रुकेंगे। उनके आगमन से पहले उनकी हाई सिक्योरिटी टीम दिल्ली पहुंच गई है और सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। राष्ट्रपति बाइडेन की हाई सिक्योरिटी बीस्ट कार, आधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी, बम निरोधक दस्ता, मोबाइल कंट्रोल रूम दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिकी एजेंसियों ने होटल मौर्या के कमरों की व्यवस्था बदल दी है। इसके साथ ही होटल के कमरों की खिड़कियों पर बुलेट प्रूफ प्लास्टिक लगाई गई है। इसका मतलब है कि दिल्ली में अमेरिकी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसी तैयारी कर ली है कि एक परिंदा भी पर न मार सके।

देखें यह वीडियो- अमेरिका में लहराया सनातन धर्म का परचम 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.