मुंबई में वरुण राजा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोविंदाओं की मांग पूरी कर दी। गोविंदा की जो टीम हांडी फोड़ने के लिए निकली थी, उनके गोविंदा मस्ती में नाच रहे थे, गा रहे थे और बारिश में भीग रहे थे।
7 सितंबर की सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण हांडी फोड़ने के लिए पिरामिड बना रहे गोविंदा भीग गए। पूरे दिन बारिश जारी रहने के कारण वातावरण में ठंडक के कारण गोविंदाओं को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन उन्हें पिरामिड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गरमागरम चाय से मिली राहत
पिछले कई दिनों से मुंबई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हांडी फोड़ने की प्रैक्टिस कर रहे गोविंदा की टोली 7 सितंबर को मुंबई के कई इलाकों से सड़कों पर उतर आई। सड़कों और गलियों में अलग-अलग रंग की टी-शर्ट पहनकर ये टीमें ट्रकों और प्राइवेट बसों में हांडी की तलाश में घूमती रहीं। लेकिन इस वर्ष सुबह से हो रही बारिश और वातावरण में ठंडक के कारण काफी गोविंदा कांपते देखे गए। उनमें जोश और उत्साह की कमी देखी गई। अच्छी बात ये रही कि सभी गोविंदा पथकों की गाड़ी में इस वर्ष गरमागरम चाय की व्यवस्था देखी गई। इस कारण वे राहत महसूस कर रहे थे और दही हांडी फोड़ने के लिए उत्साहित हो रहे थे।