Air hostess murder case: गिरफ्तार आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या

वह अंधेरी पूर्व के मरोल क्षेत्र में एनजी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में अपनी बहन और उसके दोस्त के साथ रहती थी। घटना के समय अपने दोस्त के साथ उसकी बहन अपने गांव गयी हुई थी।

291

मुंबई (Mumbai) के उपनगर अंधेरी अंतर्गत मरोल क्षेत्र के एक फ्लैट में मृत पायी गयी प्रशिक्षु एयरहोस्टेस ((Trainee air hostess)) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) विक्रम अरोवाल ने हवालात में ही 08 सिंतबर को आत्महत्या (suicide) कर ली। आरोपी(accused) ने अंधेरी के हवालात (jail) के शौचालय में पैंट के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया।

घटना के दिन घर में अकेली थी रूपल
मृतका की पहचान रूपल ओगरे (24) के रूप में हुई थी। वह अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एयर इंडिया (Air India) में एयरहोस्टेस के प्रशिक्षण के लिए मुंबई आयी थी। वह अंधेरी पूर्व के मरोल क्षेत्र में एनजी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में अपनी बहन और उसके दोस्त के साथ रहती थी। घटना के समय अपने दोस्त के साथ उसकी बहन अपने गांव गयी हुई थी।

पुलिस को इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि उसी सोसायटी के सफाई कर्मी से कुछ दिन पहले ही प्रशिक्षु एयरहोस्टेस रूपल ओगरे (Rupal Ogre)से कुछ कहा-सुनी हुई थी। नोंक-झोंक के दौरान सफाईकर्मी के सिर पर चोट भी आ गयी थी। पुलिस ने इसी एंगल के सहारे जांच शुरू की और फिर सफाई कर्मी विक्रम अरोवाल (35) को गिरफ्तारी की थी । क्योंकि सफाईकर्मी विक्रस के चेहरे और हाथ पर चोट के निशान भी मिले थे। पता चला है कि पुलिस (Police) के सामने आरोपी ने अपना अपराध भी कुबूल कर चुका ।

यह भी पढ़ें – G-20 Summit: हिन्दी में बोलीं अमेरिकी अधिकारी मार्गरेट, ”मंच पर दिख रही भारतीय विविधता में एकता”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.